बोकारो:सीसीएल के कल्याणी परियोजना में बड़ा हादसा,पोकलेन ऑपरेटर जिंदा जल गया,अग्नि प्रभावित क्षेत्र में कार्य के दौरान चाल धंसने से हादसा हुई

बोकारो।जिले में सीसीएल ढोरी क्षेत्र के कल्याणी परियोजना के खदान में शुक्रवार दोपहर को कार्य के दौरान वॉल्वो पोकलेन मशीन पर जलता हुआ मलबा गिरने से पोकलेन में आग लग गया। जिसमें मशीन में आग लग गई।देखते ही देखते पोकलेन में ऑपरेटर महेंद्र यादव की दर्दनाक मौत हो गया। बताया जा रहा है कि आग का मलबा गिरने से ऑपरेटर मशीन में फंस कर जलकर राख हो गया।घटना के बाद काफी संख्या में भीड़ लग गयी। सीसीएल अधिकारी व सीआईएसएफ के जवान मौके पर पहुँचे।वहीं घटना की सूचना पर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो भी पहुंचे हैं।

बताया जा रहा है कि मृतक प्राइवेट मजदूर था,आउटसोर्स कंपनी बीएलए का कर्मचारी था, बीएलए कंपनी एसडीओसीएम परियोजना में आउटसोर्स के द्वारा खनन कार्य कर रही है।

error: Content is protected !!