प्रेम कहानी:शादी के सातवें दिन ही फिर दुल्हन ने भागकर प्रेमी से शादी कर ली

डेस्क
जमुई।बिहार के जमुई जिले में ये अनोखी शादी चर्चा में हैं।दरअसल, नगर क्षेत्र के कल्याणपुर मुहल्ला निवासी शिवानी कुमारी ने शादी के कुछ दिन बाद ही अपने प्रेमी उत्तम के साथ दूसरी शादी रचा ली। नए दूल्हे के साथ उसकी फोटो और वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह पुलिस प्रशासन तथा जिला प्रशासन से अपने परिवार तथा नए दूल्हे के परिवार के विरुद्ध किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करने की गुहार लगा रही है। उसने बताया कि वह उत्तम से दस साल से प्यार करती थी। उसके माता-पिता को जब इस बात की जानकारी मिली, तो उन्होंने विगत सात दिसंबर को उसकी शादी किसी दूसरे व्यक्ति के साथ कर दी।पुराने पति ने शादी के दो दिन बाद ही उसके साथ मारपीट की थी। जिससे उसे कुछ जगह पर चोट भी आई। शिवानी ने बताया कि उसने इसकी सूचना फोन पर अपने प्रेमी उत्तम को दिया और वह आगबबूला होकर उसके ससुराल पहुंच गया। जहां से मौका देख कर वह भाग गई। ससुराल से फरार होकर दोनों ने मंदिर में शादी रचा लिया। उत्तम और शिवानी ने शादी के बाद अपना फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करते हुए अपनी मर्जी से शादी करने की बात स्वीकार की है। साथ ही कोर्ट मैरिज के लिए भी आवेदन देने का जानकारी भी दी है। वही उत्तम और शिवानी के स्वजनों ने दोनों को सभी जगह खोजने की बात बताई।

error: Content is protected !!