प्रेम कहानी:दौड़ने के दौरान हुआ प्यार,प्रेमिका से शादी करने पहुँचा था,प्रेमी पहुँच गया हवालात

झारखण्ड न्यूज,राँची

पटना।मुजफ्फरपुर के नगर थाना के बालूघाट की एक छात्रा से प्रेम-प्रसंग में शादी का दबाव बनाना साहेबगंज के युवक को महंगा पड़ा। छात्रा के घरवालों ने प्रेमी युवक को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद उसे सिकंदरपुर ओपी पुलिस के हवाले कर दिया। उसे नगर थाने के हाजत में रखा गया है। पुलिस का कहना है कि छात्रा के परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।साहेबगंज का युवक शहर के एक कालेज में पढ़ता है।

बताया गया कि बिहार पुलिस की तैयारी करने के लिए सिकंदरपुर स्टेडियम में दौडऩे के लिए जाता था। यहां पर युवती भी दौडऩे के लिए आती थी। इस क्रम में दोनों के बीच प्रेम हुआ। एक-दूसरे से मिलने लगे। करीब एक साल से यह सब चल रहा था। इस बीच युवक ने मंदिर में शादी की योजना बनाई। सोमवार को युवक बैरिया में युवती को मिलने के लिए बुलाया था। युवती के परिजन भी वहां साथ में पहुंच गए। परिजनों को देख वह भागने लगा। परिजनों ने उसे पकड़कर बालूघाट ले आए। इसके बाद उसकी पिटाई कर दी। फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि एकतरफा प्यार में शादी के लिए दबाव बनाया जा रहा था। परिवार ने युवक पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

error: Content is protected !!