Lockdown5@crime:लॉकडाउन की सन्नाटे में दिनदहाड़े रिंगरोड में पत्नी की हत्या,पत्थर से कूचकर की हत्या,आरोपी पति को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया,पुलिस मामले की जांच में जुटी है..

एक दूसरे के अवैध संबंध के शक में पत्थर से कुचलकर पत्नी की हत्या

राँची।नामकुम खरसीदाग ओपी क्षेत्र के कोचबोंग में पति ने पत्नी का किसी से अवैध संबंध होने के शक में पत्थर से कुचकर दिनदहाड़े हत्या कर दी।मामले में पुलिस ने आरोपी पति रंजीत केशरी पिता केदार प्रसाद केशरी राधा नगर पंडरा निवासी को गिरफ्तार कर लिया है।मृतिका पत्नी का नाम रितु केशरी 33 है।मिली जानकारी अनुसार पति पत्नी में दोनों एक दूसरे को अवैध सम्बन्ध को लेकर हमेशा झगड़ा होते रहता था।आरोपी और उनकी पत्नी के साथ हमेशा अनबन हो रहा था।पत्नी उसके उप्पर दूसरी महिला से सम्बन्ध को लेकर हमेशा पड़ताडित किया करती थी तो पति भी महिला पर अवैध सम्बन्ध को लेकर झगड़ा लड़ाई करते रहता था।पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

आरोपी युवक ने बताया कि दयाल नगर रातु रोड स्थित होली चाइल्ड स्कूल में शिक्षिका थीं।सोमवार को घर से लगभग 11 बजे पत्नी एवं सात साल का बेटा को हीरों ग्लैमर बाइक में बैठाकर पत्नी के स्कूल जा रहा था इस दौरान तीन चार युवकों ने पीछा किया,जिसके बाद वो लोग स्कूल ना जाकर तुपुदाना रिंग रोड होते हुए नामकुम की ओर आ रहें थे इसी दौरान पत्नी के भाई का फोन आया और दस मिनट में घर पहूचने और नहीं पहुंचने पर बाइक लुटवाने की धमकी दी इसी बात को लेकर पति पत्नी में विवाद हो गया विवाद बढ़ने पर दोनों कोचबोंग स्थित पुलिया से नीचे उतर गए इसी बीच पति ने बड़ा पत्थर उठाकर पत्नी के सर पर मार दिया मारपीट होता देख आसपास के लोग मौके पर जुटे और युवक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया एवं महिला को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया जहां इलाज के क्रम में उसकी मृत्यु हो गई।

इस मामले में खरसीदाग ओपी प्रभारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।पूछताछ के बाद ही पता चलेगा किस कारण हत्या की है।बरहाल जो आरोपी द्वारा बताया गया है पति पत्नी का विवाद में गुस्से में पत्थर से सिर पर वार किया जिससे महिला की मौत अस्पताल ले जाते समय हो गया।पूछताछ जारी है,महिला के घरवालों को भी सूचना दिया गया है।महिला के घर वाले थाना पहुंचे थे।

error: Content is protected !!