Lockdown4@RIMS:दुर्घटना की सूचना मिलते ही सबसे पहले पहुंचे संघ के स्वयंसेवक, रिम्स में सेवाकार्यों में जुटे..
दुर्घटना की सूचना मिलते ही सबसे पहले पहुंचे संघ के स्वयंसेवक, रिम्स में सेवाकार्यों में जुटे
राँची:मुम्बई के प्रवासी मज़दूरों को लेकर पश्चिम बंगाल जा रही के एक बस सिकीदरी घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें 3 की स्थिति गंभीर है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही आरएसएस के सेवा विभाग के सेवा प्रमुख कन्हैया कुमार, भैरव सिंह, उपेंद्र, रणधीर समेत स्वयंसेवक रिम्स पहुंचे।साथ मे खाने पीने की समान भी लाये।स्वयंसेवक ने डाक्टरों से कहा अगर खून की जरुरत पड़े तो हम सभी तैयार हैं देने,हमारे प्रवासी भाई बन्धु को कोई दिक्कत ना हो।वहीं मामूली रुप से घायल लोगों को खाने पीने की व्यवस्था की गई।
स्वयंसेवकों ने सभी घायलों के लिए तत्काल भोजन आदि की व्यवस्था की। स्वयंसेवकों ने रिम्स निदेशक से मिलकर हरसंभव मदद की बात कही।फिलहाल सभी घायलों को रिम्स में भर्ती कराया गया है, जिसमें 3 की स्थिति चिंताजनक है।