LOCKDOWN BREAKING:लॉकडाउन की सन्नाटे में दो गुटों में झड़प,पुलिस ने मामला शांत कराया..

धनबाद।धनबाद के केंदुआडीह थाना क्षेत्र चार नंबर वासुदेवपुर खटाल के पास सोमवार की देर रात दो गुटों के कुछ लोगों के बीच झडप हो गई।इस दौरान दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ जिसमें दोनों गुटों से तकरीबन आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए।दोनों पक्षों से घायल हुए दो व्यक्ति को पीएमसीएच लाया गया।जहां ईलाज के दौरान मजहर अली उर्फ रिंकू की पीएमसीएच में मौत हो गई।वहीं दूसरे गुट के रंजीत यादव का इलाज चल रहा है।

सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार केंदुआडीह थाना क्षेत्र चार नंबर वासुदेवपुर खटाल के पास कुछ लोग अवैध रूप से शराब बेचते थे.जिस कारण वहां भीड़ लग रही थी.बताया जा रहा है की एक गुट के लोगो ने अवैध शराब बिक्री बंद करने के लिए कहा तो विवाद हो गया और लोग भिड़ गए।हालांकि दूसरे पक्ष के कुछ लोगों का कहना था कि खटालवालों से पुरानी रंजिश के कारण घटना हुई।हालांकि विवाद किस वजह से हुआ इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।दो गुटों के झड़प की घटना के बाद इलाके में भगदड़ मच गई।

घटना की सूचना मिलने पर ही पुलिस पहुंचकर मामले को संभालने में जुट गई.पुलिस के पहुंचने के काफी देर बाद मामला नियंत्रित हो पाया।मामला शांत है पुलिस जांच कर रही कि किस कारण दोनों व्यक्ति में कहासुनी हुई और आपस मे भीड़ गए, जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!