अनुष्का-विराट के घर आई नन्ही परी:अनुष्का शर्मा ने दिया बेटी को जन्म,पति विराट ने सोशल मीडिया पर शेयर की खुशखबरी..

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने 11 दिसंबर 2017 को इटली में शादी की थी।

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली पैरेंट बन गए हैं। एक्ट्रेस ने सोमवार को बेटी को जन्म दिया। उनकी डिलीवरी मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में हुई। सोमवार सुबह ही कपल डिलीवरी के लिए हॉस्पिटल पहुंचा था।विराट कोहली ने खुशखबरी सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा है कि अनुष्का और उनकी बेटी एकदम ठीक है। साथ ही अपने फैन्स से प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील की है।

अगस्त 2020 में अनुष्का और विराट ने प्रेगनेंसी का ऐलान किया था। उन्होंने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें अनुष्का पोल्का डॉट ड्रेस पहने दिखाई दे रही थीं और उनके साथ विराट कोहली भी खड़े हुए थे। फोटो के कैप्शन में लिखा था, “और तब हम तीन हो जाएंगे। जनवरी 2021 में आएगा/आएगी।”

आखिरी बार ‘जीरो’ में दिखी थीं अनुष्का

अनुष्का के काम की बात करें तो वे एक्ट्रेस के तौर पर आखिरी बार शाहरुख खान और कटरीना कैफ के साथ फिल्म ‘जीरो’ में दिखाई दी थीं। बतौर प्रोड्यूसर इस साल उनकी वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ काफी पॉपुलर हुई थी। इसके अलावा उन्होंने फिल्म ‘बुलबुल’ भी प्रोड्यूस की, जो 24 जून ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी।

error: Content is protected !!