कोरोना का कहर:जीते जी अस्पताल में लाइन,मरने के बाद श्मशान घाट में लाइन

राँची।राँची जिले में कोरोना का कहर इस तरह है कि जीते जी अस्पताल में लाइन मरने के बाद श्मशान घाट में लाइन लगी है।लोगों से अपील है कोरोना को हल्के में ना लें सावधानी जरूर बरतें।राँची के हरमू मुक्तिधाम के शवदाह गृह (क्रिमेटोरियम) की दोनों मशीनें रविवार को अचानक खराब हो जाने से कोरोना से मृत लोगों के शव को जलाने में समस्या आ रही है। इसे देखते हुए राँची उपायुक्त छवि रंजन ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर गैस आधारित शव दाह गृह की दोनों मशीनों को जल्द से जल्द मरम्मत कराने के लिए कहा है। ताकि कोरोना संक्रमित के डेड बॉडी का अंतिम संस्कार समय पर किया जा सके। वहीं, मशीन के खराब हो जाने से दर्जन से ज्यादा शव अब भी नहीं जलाए जा सके हैं।

बताते चलें कि राजधानी राँची में कोरोना संक्रमण भयावह रुख अख्तियार कर लिया है। कोरोना संक्रमितों की लगातार मौत हो रही है। हरमू मुक्तिधाम समेत शहर के श्मशान घाट और कब्रिस्तान में सुबह से लग रही एंबुलेंस की भीड़ और शव की कतार इसके प्रमाण हैं। शनिवार को गैस आधारित शवदाह गृह में 16 संक्रमित डेड बॉडी का अंतिम संस्कार हुआ और एक मशीन खराब हो गई।

रविवार को सुबह से ही डेड बॉडी लेकर एंबुलेंस पहुंचने लगे थे, लेकिन उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ा। क्योंकि एक मशीन होने की वजह से यहां एक शव जलने में करीब एक से 2 घंटा का समय लग रहा था। इसी बीच शव दाह गृह की दूसरी मशीन भी खराब हो गई। इस वजह से रिम्स में भी शव की कतार लगी हुई है।वहीं कोरोना के आंकड़े बढ़ने से अस्पताल में भी कोरोना मरीज को भर्ती होने के लिए परेशानी हो रही है।

error: Content is protected !!