झारखण्ड के पलामू टाइगर रिजर्व के उकामाड़ में तेंदुए ने 12 वर्षीय बच्ची को मार डाला
लातेहार।झारखण्ड के पलामू टाइगर रिजर्व स्थित छिपादोहर पश्चिमी क्षेत्र के उकामाड़ में एक तेंदुए (लेपर्ड ) ने 12 वर्षीय बच्ची किरण कुमारी पर हमला कर दिया।तेंदुए के हमले से घायल बच्ची का अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां रविवार की सुबह दम तोड़ दिया। बच्ची लातेहार प्रखंड की औरेया गांव की रहने वाली थी। उसके पिता का नाम विष्णु सिंह है।बच्ची अपने फूफा दिलीप सिंह के घर में रह रही थी। वह घर के पास ही खेल रही थी। इसी क्रम में देवी मंडप के पास जंगल से निकलकर एक तेंदुआ वहां पहुंच गया और उसने उस पर हमला कर दिया।स्थानीय लोगों ने जब इस घटना को देखा,तो शोर मचाया गया। जिसके बाद तेंदुआ बच्ची को वहीं पर छोड़ कर भाग गया। तेंदुए ने उसके गर्दन पर हमला किया गया था जिसके कारण वह काफी गंभीर हो गयी थी।इलाज के दौरान मौत हो गया।
बताया गया कि तेंदुए ने बच्ची किरण के गर्दन पर हमला किया गया था जिसके कारण गंभीर रूप से घायल हो गयी थी। इधर, तेंदुए के हमले की जानकारी मिलने पर वन विभाग के पदाधिकारी वहां पहुंचे। फॉरेस्टर शशांक कुमार पांडेय ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। इसकी पुष्टि करते हुए पीटीआर के नोर्थ डिवीजन के डिप्टी डायरेक्टर कुमार आशीष ने बताया कि पहले ग्रामीणों द्वारा यह सूचना दी गयी थी कि बाघ ने हमला किया है, लेकिन पग मार्क के आधार पर तेंदुआ होने की पुष्टि हुई है।उन्होंने कहा कि घायल होने के तत्काल बाद वन विभाग के कर्मी इलाज के लिए लगातार प्रयासरत थे।चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा था. कहा कि इस घटना से विभाग के कर्मी मर्माहत हैं. प्रावधान के तहत मुआवजा दिया जाएगा. वहीं, तत्काल राहत के लिए 26 हजार रुपये की आर्थिक मदद की गई ।