लातेहार:टाना भगतों ने उपविकास आयुक्त को ऑफिस से निकालकर मारा ताला,पंचायत चुनाव रद करने की मांग

लातेहार।झारखण्ड में पंचायत चुनाव रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलनरत टाना भगतों का आंदोलन उग्र हो गया है।इसी दौरान मंगलवार को आंदोलनकारियों ने लातेहार डीसी कार्यालय को पूरी तरह से ठप कर दिया है।उपविकास आयुक्त ऑफिस से निकाल कर ताला मार दिया है।आंदोलन के कारण चुनाव नामांकन कार्य पूरी तरह से ठप हो गया है।

जानकारी के मुताबिक डीसी कार्यालय परिसर में अफरातफरी का आलम है। आंदोलनकारियों ने उपविकास आयुक्त सुरेंद्र कुमार वर्मा को ऑफिस से बाहर निकाल दिया है, यही नहीं, अपर समाहर्ता को भी कार्यालय से बाहर निकाल कर कार्यालय में ताला बंद कर दिया है।डीसी कार्यालय के सभी दफ्तर पूरी तरह से बंद हो गए हैं। कर्मचारी और पदाधिकारी कार्यालय से बाहर निकाल दिए गए हैं।आंदोलनकारियों का कहना है कि जिले में पंचायत चुनाव कराना संविधान की पांचवी अनुसूची का उल्लंघन है।किसी सूरत में इस इलाके में पंचायत चुनाव नहीं होने दिया जाएगा।

error: Content is protected !!