लातेहार:अनियंत्रित होकर बोलेरो पेड़ से टकराकर पलटा,पति-पत्नी सहित 3 की मौत,9 घायल,सभी पूजा करने जा रहे थे

लातेहार।झारखण्ड के लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के बांसकरचा ग्राम के पास सोमवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक बोलेरो (जेएच-01इटी-0827) दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।इस दुर्घटना में बोलेरो में सवार लातेहार प्रखंड के बेंदी ग्राम निवासी दशरथ सिंह (35) व उनकी पत्नी की मौत हो गयी, जबकि लातेहार सदर अस्पताल लाने के क्रम में घायल बरवाडीह के केड़ निवासी पुष्पा देवी (30) की मौत रास्ते में हो गयी।इस हादसे में 9 लोग घायल हैं। उनका इलाज चल रहा है।तीन की हालत नाजुक है।

बताया जा रहा है कि ये गुमला के टांगीनाथ धाम में पूजा करने जा रहे थे। इसी दौरान इनकी गाड़ी असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गयी।सड़क दुर्घटना में लातेहार की रेशमी कुमारी, चंद्रपुरा के इंद्रजीत महतो, गारू के कोटाम गांव के योगेंद्र सिंह, अनिता देवी, पिंकी कुमारी व रूस्तम तथा बेंदी ग्राम की सरिता देवी, ललिता देवी व रामेश्वर सिंह घायल हो गये।

वहीं घटना की जानकारी मिलने पर महुआडांड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, महुआडांड़ लाया गया। यहां डॉ अमीत कुमार ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। मृतक दशरथ सिंह की बेटी रेशमी कुमारी,इंद्रजीत सिंह व योगेंद्र सिंह की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए लातेहार सदर अस्पताल रेफर किया गया है।

इधर घायल रामेश्वर सिंह ने बताया कि वे मनिका के कुमंडीह गांव से गुमला जिला के टांगीनाथ धाम में पूजा करने जा रहे थे।इसी दौरान बासंकरचा गांव के निकट वाहन असंतुलित होकर एक पेड़ से टकरा गयी।

error: Content is protected !!