लातेहार पुलिस ने 10 लाख के इनामी नक्सली को किया गिरफ्तार,इंसास राइफल और भारी मात्रा में गोली बरामद

लातेहार। झारखण्ड के लातेहार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।पुलिस ने 10 लाख के इनामी भाकपा माओवादी के सबजोनल कमांडर बैजनाथ सिंह उर्फ चंदन खेरवार को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी। वह चकमा देकर फरार हो जा रहा था। इसके खिलाफ विभिन्न थानों में 60 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। आईजी राजकुमार लकड़ा व लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने ये जानकारी दी। नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सबजोनल कमांडर बैजनाथ सिंह उर्फ चंदन खेरवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।इसके साथ ही दो इंसा राइफल, भारी मात्रा में गोला बारूद एवं हथियार बरामद किया गया है। पुलिस को लंबे समय से बैजनाथ की तलाश थी, लेकिन ये पुलिस को चकमा देकर फरार हो जा रहा था।गिरफ्तार नक्सली पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित है।इस पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में 60 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।गिरफ्तार उग्रवादी के पास से पुलिस ने दो इंसास राइफल और भारी मात्रा में गोली भी बरामद की है। गिरफ्तार माओवादी सबजोनलर कमांडर बिखर रहे अपने संगठन को मजबूत करने की योजना बना रहा था।इसी दौरान लातेहार पुलिस ने उसे दबोच लिया।

error: Content is protected !!