लातेहार:यात्री बस और ट्रक में टक्कर,एक की मौत,एक दर्जन से अधिक लोग घायल

लातेहार।जिले के राँची डालटनगंज मुख्य पथ स्थित मनिका थाना क्षेत्र के दोमुहान पुल के पास बस और ट्रक में टक्कर हो गई। एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शुभम कुमार ने एएसआई भोला यादव को दल बल के साथ घटनास्थल पर भेजा जहां से घायलों को पुलिस ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लातेहार भिजवाया।मृतक की पहचान नही हो पाई है।

बताया जा रहा है कि एनएच 75 पर ट्रक खड़ी थी।जिसमें 4 मजदूर सवार थे। इस दौरान राउरकेला से सासाराम जा रही यात्री बस ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी।जिसमें ट्रक सवार एक मजदूर की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।वहीं बस पर सवार कई यात्री घायल हो गए हैं।बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।पुलिस मौके पहुँचकर बस और ट्रक को जब्त कर थाना ले आया है, छानबीन की है।आगे की कार्रवाई जारी है।

error: Content is protected !!