लातेहार:उग्रवादियों ने रेलवे लाईन निर्माण कार्य में लगे वाहनों में लगाया आग,पुलिस मौके पर पहुँची है

लातेहार।झारखण्ड के लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के कटपुलिया के पास उग्रवादियों ने हमला बोला और तीसरी रेलवे लाइन निर्माण कार्य में लगी मशीनों को जला दिया है। घटना की सूचना पुलिस को मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुँची है।दरअसल, लेवी की मांग को लेकर उग्रवादियों के द्वारा लगातार तीसरे रेलवे निर्माण कार्य को बाधित करने का प्रयास किया जाता रहा है।मंगलवार की शाम भी हथियारबंद उग्रवादी घटनास्थल पर पहुंचे और वाहनों में आग लगा दिया है।बता दें क‍ि रेल पुल डगडगिया के समीप चल रहे तीसरी लाइन विस्तार का काम टीटीआईपीएल कंपनी कर रही है।मंगलवार शाम लगभग 5 बजे के आसपास हथियारबंद कुछ लोग पहुंचे और वाहनों में आग लगा दी। उक्त स्थान पर तीन संवेदकों द्वारा काम कराया जा रहा है।

error: Content is protected !!