लातेहार:प्रेमी प्रेमिका का शव रेलवे लाइन के पास मिला,हत्या या आत्महत्या,जाँच में जुटी है पुलिस

लातेहार।झारखण्ड के लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत केकरही गांव के रेलवे लाइन के पास प्रेमी युगल का शव रविवार को संदेहास्पद स्थिति में मिला। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की छानबीन शुरू कर दी है।हालांकि कुछ लोग प्रेमी युगल के द्वारा आत्महत्या किए जाने की बात कह रहे हैं। लेकिन युवक के परिजनों का आरोप है कि यह आत्महत्या का नहीं बल्कि हत्या का मामला है।

बताया जाता है कि मल्हन गांव निवासी मुकेश मुंडा और युवती रंजनी कुमारी के बीच विगत कुछ दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शनिवार की रात दोनों युवक और युवती अपने घर से लापता थे। इसी बीच पता चला कि रेलवे लाइन के निकट युवक और युवती का शव पाया गया है। इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचकर मृतकों की पहचान की।इसके बाद घटना की जानकारी मृतक के परिजनों और पुलिस को दी गयी।पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है। इधर घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे युवक के परिजनों ने इस घटना को आत्महत्या का मामला मानने से इनकार करते हुए हत्या का आरोप लगाया है।युवक के परिजनों का आरोप है कि मुकेश की हत्या की गयी है। इस घटना के बाद ग्रामीण तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।पुलिस का कहना है कि पूरी तफ्तीश के बाद ही घटना के संबंध में स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है कि मामला आत्महत्या का है या फिर दोनों की हत्या हुई है।

error: Content is protected !!