Ranchi:थाना से लैपटॉप गायब,आरक्षी ने चोरी का मामला दर्ज कराया,जांच में जुटी है पुलिस
राँची।राजधानी राँची के टाटीसिलवे थाना में चोरी हो गई है।अब आप चोंकिये नहीं खबर सही है।दरअसल,टाटीसिलवे थाना से सरकारी लैपटॉप की चोरी हो गई है।इस सम्बंध में थाना के आरक्षी जितेंद्र कुमार ने टाटीसिलवे थाना में चोरी का मामला दर्ज कराया है।
क्या मामला दर्ज कराया है,आवेदन के अनुसार
मैं आरक्षी-2359,नाम-जितेन्द्र कुमार सेठ,पिता-स्व श्रीनाथ सेठ,ग्राम पो0-परासी,थाना- तमाड़,जिला-राँची,वर्तमान में टाटीसिलवे थाना में सीसीटीएनएस कार्य हेतू पदस्थापित हैं।सीसीटीएनएस से संबंधित सभी इलेक्ट्रोनिक सामानों की देख-रेख मेरे द्वारा ही किया जाता है दिनाक-15.08.2021 को सुबह करीब 7 से 7.30 बजे सरकारी लैपटॉप जिसका Seris.N.NXMORS10062371444C7600 तथा सीसीटीएनएस रूम में रखे कम्पयुटरों,टेबलों आदि की साफ-सफाई करने के बाद जिस बैग में लैपटॉप रखते हैं उसी बैग में रख दिये तथा जिस स्थान(टेबल के ऊपर) में रहता था।उसी स्थान(टेबल के ऊपर) पर लैपटॉप का बैग रख दिये।
दिनांक-16.08.2021 को जब मैं केस का चार्टसीट भरने के बाद CCTNS वाला स्टाम्प निकाला जो लैपटॉप वाला बैग में ही रहता है तो मुझे लैपटॉप का बैग थोड़ा हल्का लगा। लेकिन मैं और भी चार्टसीट भरना था तथा ज्यादा काम रहेने के कारण पुरा बैग खोल के नहीं देख पाया।उसके बाद आज दिनाक-17.08.2021को लैपटॉप की साफ-सफाई करने एवं लैपटॉप को चार्ज करने के लिए लैपटॉप का बैग उठाये तो बैग हल्का लगने लगा फिर बैग की चेन को खोले तो देखे कि उस बैग में रखा हुआ स्टाम्प पेड,स्टाम्प,फाईल एक लैपटॉप का चार्जर तथा अन्य सामग्री है परंतु जैसे बैग का चेन लगाते थे उसी तरह से लगाया हुआ भी है किन्तु बैग का चैन खोलकर बैग के अंदर देखने पर बैग में रखा हुआ लैपटॉप नहीं है।इसकी सूचना उसी समय थाना प्रभारी महोदय को दिये फिर सभी पदाधिकारीयों एवं थाना के सभी कर्मचारियों से पुछताछ किये तथा सभी के बैरक में एवं कर्मीयों के बैग और बक्सा आदि की छानबीन किये।कहीं भी लैपटॉप होने की जानकारी प्राप्त नहीं हुई।पदाधिकारी एवं कर्मी द्वारा लैपटॉप की संलिप्ता की जानकारी होने की बात नहीं बतायी गई।काफी खोज बीन करने के बाद भी लैपटॉप का कुछ पता नह चला।अतः श्रीमान् से नम्र निवेदन है कि सरकारी लैपटॉप ACER कम्पनी का चोरी हो जाने की प्राथमिकी दर्ज करने की कृपा कि जाए।
इधर थाना प्रभारी ने आरक्षी के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है।इस मामले की जांच एसआई मिथुन कुमार कर रहे है।अब सवाल ये उठ रहा है आखिर थाना से लैपटॉप की चोरी किसने कर ली है।क्या थाना भी चोरों से सुरक्षित नहीं है ?
-सरकारी लैपटॉप बैग में रखा था और लैपटॉप कम्प्यूटर रूम में रहता था।लेकिन लैपटॉप नहीं मिल रहा है।छानबीन की जारी है।आशंका ये भी जताया जा रहा है कि कहीं बैग से निकाला होगा छूट गया है।इसलिए अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है।थाना से चोरी हुई है या कहीं छूट गया है।इसकी छानबीन जारी है-थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर,टाटीसिलवे राँची