धनबाद:शादी समारोह में जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या

धनबाद।झारखण्ड के धनबाद जिले के सरायढेला थाना क्षेत्र के बगुला बस्ती में अपराधियों ने जमीन कारोबारी अजय पासवान को गोली मार दी।घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।बताया जाता है कि अजय पासवान निरंजन हजारा के पुत्र के शादी समारोह में भाग लेने गये थे। इसी बीच अपराधियों ने गोली मार दी। इससे उनकी मौत हो गयी।पुलिस मौके पर पहुँचकर छानबीन में जुटी है।

बगुला गांव में शादी समारोह चल रहा था। जहां पर अजय नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार इससे पहले अजय के पार्टनर समीर मंडल की भी हत्या गोलीबारी की घटना में हुई थी।

error: Content is protected !!