हथियार के बल पर लाह व्यवसायी से दिनदहाड़े डेढ़ लाख की लूट

सिमडेगा, विकास साहू। जिला में व्यापारियों के साथ लगातार अब लूटपाट का घटना को अंजाम दिया जा रहा है ।सिमडेगा के बांसजोर ओपी क्षेत्र के कुरकुरा बाजार में अपराधियों ने दिन दहाड़े हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया। मिली जानकारी के बांसजोर के कुरकुरा बाजार में साजिद नामक लाह व्यवसायी से बाजार में एक मोटरसाइकिल पर आए चार अपराधियों ने हथियार के बल पर करीब डेढ़ लाख रुपये की राशि लूट ली। घटना के बाद बाजार वालों ने अपराधियों को दौड़ाया।लेकिन अपराधी फायरिंग करते हुए भाग निकले।घटना की सूचना मिलते हीं पुलिस घटनास्थल पंहुच हालात का जायजा लिया। पुलिस घटना को चुनौती के रूप में लेते हुए अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए लगातार छापामारी कर रही है। एसपी सिमडेगा डॉ शम्स तबरेज ने कहा है कि सिमडेगा पुलिस लगातार तत्परता के साथ मामले की गहन छानबीन कर रही है और जल्द से जल्द अपराधी सलाखों के पीछे होंगे फिलहाल पुलिस एरिया को सील कर छापेमारी कर रही है

error: Content is protected !!