कोडरमा:दो बाइक में आमने-सामने टक्कर,एक कि मौत,तीन घायल,किसी ने हेलमेट नहीं पहना था

कोडरमा।शनिवार को दो बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें एक युवक की मौत हो गई।जबकि तीन लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि दोनों बाइक पर दो-दो लोग सवार थे। मगर किसी ने हेलमेट नहीं पहना था। यह घटना कोडरमा-कोवार मुख्य मार्ग के गरचांच पेट्रोल पंप के पास हुई। युवक की मौत पीछे सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से हुई है। युवक अपनी नानी को लेकर उनका आधार कार्ड बनवाने जा रहा था और इसी दौरान यह घटना घटी। मृतक की पहचान बरकट्ठा थाना क्षेत्र के कुरचुनो निवासी तौफीक अंसारी (18) के रूप में की गई है।