राँची से अपहृत छात्रा 40 दिनों बाद दिल्ली से बरामद,आरोपी भी गिरफ्तार..
राँची।राजधानी राँची से 40 दिन पहले अपहृत छात्रा को राँची पुलिस ने दिल्ली से बरामद किया है। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। छात्रा और आरोपी युवक को कानूनी प्रक्रिया ने बाद दिल्ली से राँची गुरुवार को लाया जा सकता है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक छात्रा को लेकर राँची से दिल्ली भाग गया था।बता दें कि बीते 31 मार्च को छात्रा के परिजनों ने डोरंडा थाना में वाहिद नाम के युवक के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करवाया था। जिसके बाद पुलिस छात्रा की बरामदगी और आरोपी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी। 40 दिनों बाद पुलिस को सफलता मिली है।
क्या है मामला:
थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, छात्रा राँची के एक प्राइवेट संस्थान में ट्यूशन पढ़ती थी।उसी समय से हिंदपीढ़ी का रहने वाले वाहिद अक्सर अपने साथियों के साथ उसके साथ छेड़खानी और बहलाने फुसलाने का काम करता था। इसकी जानकारी जब छात्रा के पिता को मिली तो उन्होंने बेटी को समझाया। उनकी बेटी हमेशा वाहिद से डरी सहमी रहती थी. 28 मार्च को दोपहर करीब 1.30 बजे वाहिद ने छात्रा के पिता को फोन कर धमकी दी थी और कहा कि उसकी बेटी को वह मार देगा। आरोपी युवक पहले भी एक आपराधिक मामले में जेल जा चुका है।