खूँटी:पीएफएलआई उग्रवादियों ने लेवी वसूलने के लिए बनाया था ब्लैक टाइगर ग्रुप,छह गिरफ्तार…

 

खूंटी।झारखण्ड के खूंटी जिले में पीएलएफआइ उग्रवादियों ने लेवी वसूलने के लिए ब्लैक टाइगर ग्रुप बनाया था।पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए जिले के रनिया थाना क्षेत्र से छह उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें पीएलएफआई कमांडर अमन खान उर्फ छोटू उर्फ ब्लैक टाइगर, मो.उमर,समीम मियां उर्फ मिंटु,वासिफ उद्दीन उर्फ वासीफ खान उर्फ रजा, गुरु प्रसाद महतो उर्फ भूषण उर्फ गुरु और सुनील कंडुलना शामिल है।इनके पास से पुलिस को .315 देशी राइफल, .315 बोर का जिंदा कारतूस दो पीस, 5.56 एमएम का 35 पीस जिंदा गोली, दस हजार नकद, पीएलएफआई पर्चा समेत कई अन्य सामान बरामद किया है।

इस सम्बंध में तोरपा डीएसपी ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि गिरफ्तार कमांडर अमन खान अपने दस्ता सदस्यों के साथ मिलकर लेवी वसूलने के लिए नया ग्रुप ब्लैक टाइगर नाम से बनाया था। इलाके में लेवी वसूलने के लिए लोगों को दबाव भी बना रहा था।इतना ही नहीं, रनिया इलाके में बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली और कार्रवाई करते हुए खक्सी टोली होते हुए बनई सदान टोली के पास सभी को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।

error: Content is protected !!