खूँटी गैंगरेप मामला:दो युवतियों से गैंगरेप मामले में एक अपराधी गिरफ्तार

खूँटी।झारखण्ड के खूँटी जिले में दो आदिवासी युवतियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना में शामिल आरोपी गिरफ्तार।गैंगरेप की घटना को एसपी आशुतोष शेखर ने गंभीरता से लेते हुए एसआईटी टीम का गठन किया था।एसआईटी टीम ने कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म की घटना में शामिल एक आरोपी भरत महतो को खूंटी से बाजार से गिरफ्तार किया।गिरफ्तार आरोपी ने घटना में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी दी है।इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक स्कूटी और बाइक बरामद किया है।

बता दें बीते 22 जून को दो आदिवासी युवतियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आयी थी।दो युवतियों को दो बाइक पर सवार 4 युवकों ने नेताजी चौक खूँटी से पहले तो अगवा किया और फिर एक स्कूल में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था।पुलिस को युवतियों ने बताया था कि घर का सामान खरीदने बाजार पहुंची थी, जहां से अपराधियों ने चाकू का भय दिखाकर उनका अपहरण कर लिया, फिर एक गांव स्थित स्कूल में ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था।

दुष्कर्म के बाद आरोपी 22 जून की देर रात करीब 2 बजे दोनों पीड़ितों को छोड़कर फरार हो गए।पीड़ित युवतियां किसी तरह वहां से गांव पहुंची और सड़क किनारे बैठी रही, स्थानीय महिलाओं के पूछने पर दोनों पीड़ितों ने आपबीती सुनाई, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ था।

error: Content is protected !!