खूँटी:जिला प्रशासन की कार्रवाई के विरोध में नहीं निकलेगी रामनवमी शोभायात्रा,रामनवमी महोत्सव स्थगित
खूँटी।झारखण्ड के खूँटी जिले में रामनवमी की बीते मंगलवारी शोभायात्रा के दौरान हुए पथराव के बाद केंद्रीय रामनवमी महासमिति की आपात बैठक गुरुवार देर शाम आयोजित की गयी। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रशासनिक कार्रवाई के विरोध में इस वर्ष श्री रामनवमी महोत्सव के कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जाएगा। यह जानकारी बैठक के बाद आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में महासमिति के महामंत्री जितेंद्र कश्यप ने दी।उन्होंने बताया कि मंगलवार रात और बुधवार सुबह शहर में हुई अप्रिय घटना के बाद गुरुवार नगर भवन में उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में केंद्रीय रामनवमी महासमिति और अंजुमन इस्लामिया की ओर से घटना पर खेद व्यक्त किया गया। साथ ही भविष्य में ऐसी अप्रिय घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने का आश्वासन देकर आपसी मेल मिलाप कर लिया गया और पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया।लेकिन बैठक के बाद समिति के सदस्यों को यह जानकारी मिली कि उक्त अप्रिय घटना को लेकर रामनवमी महासमिति के पदाधिकारियों सहित 55 लोगों और अज्ञात 500 लोगों के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।महामंत्री कश्यप ने बताया कि प्रशासन के इस दोहरे रवैए के विरोध में खूंटी के चार दिवसीय श्री राम नवमी महोत्सव के सभी आयोजनों को आकस्मिक बैठक आयोजित कर रद्द करने का फैसला लिया गया। इस दौरान न तो नवमी की शोभायात्रा निकाली जाएगी, न ही दशमी को लगने वाले मेला का आयोजन और अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। इससे पूर्व सप्तमी को गढ़टाड में होने वाली प्रतियोगिता को भी स्थगित कर दिया गया है।इधर लोगों के जिला प्रशासन में रवैये से काफी आक्रोश है।