जमशेदपुर:छठे तल्ले से कूदकर महिला ने की आत्महत्या,पुलिस ने कहा मामले की जाँच की जा रही है आत्महत्या या हत्या !

जमशेदपुर।बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह ए ब्लाक के माजिज मंजिल अपार्टमेंट के छठे तल्ले से गिरने के कारण महिला उजमा खातून की मौत हो गई।वह बीमार रहती थी।आशंका जताई जा रही है कि महिला ने बीमारी से परेशान होकर खुदकुशी कर ली।हालांकि बिष्टुपुर थाना की पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। महिला के पति साउदी में रहते थे। दो दिन पहले जमशेदपुर लौटे है। पत्नी को सीएमएसी में इलाज कराने को टिकट भी आरक्षित करवाएं थे। इस बीच पत्नी ने ऐसा कदम उठाया। महिला माजिज मंजील के प्रथम तल पर बेटा और दो बेटी के साथ रहती थी। घटना के बाद स्थानीय लोगों की वहां भीड़ लग गई। बेटा-बेटी का रो-रोकर बुरा हाल था। एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि अपार्टमेंट के सामने ही उनकी दुकान है। जब महिला ऊंचाई से जमीन पर गिरी तो काफी आवाज हुइ। महिला के सिर में गंभीर चोट लगी थी।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।मामले की छानबीन की जा रही है।

error: Content is protected !!