बीएसएफ के रिटायर्ड जवान अरुण सिंह के घर एनआईए और झारखण्ड एटीएस की संयुक्त छापेमारी

पटना।बिहार के सारण जिले के सोनपुर के शाहपुर गांव में बीएसएफ के रिटायर्ड जवान अरुण सिंह के आवास पर एनआइए की टीम छापेमारी कर रही है।बताया जा रहा है कि सुबह पांच बजे से एनआइए की टीम घर का कोना-कोना खंगाल रही है। नक्‍सलियों से साठगांठ और गाेलियाें की आपूर्ति मामले में अरुण सिंह की गिरफ्तारी हुई थी। बताया जा रहा है कि एनआइए के साथ झारखण्ड पुलिस भी छापेमारी कर रही है। इस संबंध में जांच अधिकारी कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं। 

बता दें कि कुछ दिनों पहले नक्‍सलियों को हथियार सप्‍लाई करने की सूचना जांच एजेंसी को मिली थी। झारखण्ड पुलिस ने जांच की तो वैशाली जिले के रसुलपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले अरुण सिंह की संलिप्‍तता उजागर हुई। इसके बाद अरुण सिंह को 18 नवंबर को शाहपुर से गिरफ्तार कर लिया गया।झारखण्ड एटीएस की टीम ने घर पर छापेामरी कर करीब एक हजार कारतूस बरामद किए थे।

error: Content is protected !!