दुमका में झामुमो कार्यकर्ताओं ने बाजार कराया बंद, ईडी द्वारा मुख्यमंत्री के खिलाफ की जा रही कार्रवाई का विरोध….

दुमका।झारखण्ड के दुमका में ईडी की कार्रवाई को लेकर सत्ताधारी दल झामुमो काफी मुखर है।अपने नेता सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी द्वारा की जा रही कार्रवाई को लेकर पार्टी कार्यकर्ता लगातार विरोध जता रहे हैं।इसी कड़ी में उन्होंने शनिवार को दुमका बंद का आह्वान किया है।दुमका बंद का असर सुबह से ही देखा जा रहा है। हाथों में बैनर पोस्टर और लाठी डंडे लेकर झामुमो कार्यकर्ताओं ने दुमका बाजार बंद कराया। उन्होंने एकजुट होकर ईडी द्वारा सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ की जा रही कार्रवाई का विरोध जताया और जमकर नारेबाजी की।

 

ईडी के द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के विरोध में जेएमएम के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं और उन्होंने दुमका बाजार बंद करा दिया।झामुमो कार्यकर्ता हाथ में पार्टी का झंडा लेकर शहर के सभी इलाकों में घूम-घूमकर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद कराया।उन्होंने केंद्र सरकार, भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ नारेबाजी की। इसके साथ ही ईडी की मनमानी नहीं चलेगी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अपमानित करना बंद करो, जैसे नारे लगाए।

error: Content is protected !!