Jharlhand:सड़क दुर्घटना में युवक की मौत,स्थानीय लोगों ने आज घंटों सड़क जाम रखा,देर रात स्कॉर्पियो और बाइक में टक्कर हुई थी

गुमला।बिशुनपुर थाना क्षेत्र के गूंगाटोली पुल के पास शुक्रवार की देर रात नेतरहाट से लौट रही एक स्कॉर्पियो और बाइक में टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक जख्मी हाे गया। इधर, शनिवार सुबह मृतक के परिजन एवं ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग पर सड़क जाम कर दिया। इससे कई पर्यटकों की गाड़ी जाम में फंस गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर करीब 2 घंटे बाद जाम हटवाया।बताया गया की हादसे के बाद स्कॉर्पियो सवार लोग गाड़ी मौके पर छोड़ भाग निकले। पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है। मृतक की पहचान हेसराग गांव निवासी धनवीर उरांव (22) के रूप में की गई। स्कॉर्पियो ने विपरीत दिशा से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे धनवीर उरांव की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक में सवार शीतल उरांव गंभीर रूप से घायल हो गया।बताया जाता है कि नववर्ष को लेकर स्कॉर्पियो में सवार लोग नेतरहाट गए थे। वहाँ से लौटने के क्रम में हादसा हुई है।टक्कर की आवाज इतनी जोरदार थी कि आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर जुट गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बिशुनपुर भेजा। वहीं, मौके पर पहुंची बिशुनपुर पुलिस द्वारा स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया है। थाना प्रभारी सदानंद सिंह ने कहा कि नशे की हालत में गाड़ी ड्राइव करना इस घटना का मुख्य कारण है,आगे की कार्रवाई की जा रही है। दोषियों पर करवाई निश्चित होगी।

error: Content is protected !!