Jharkhand:नाबालिग नौकरानी को शिक्षक ने दुष्कर्म कर किया गर्भवती,प्रसव के दौरान मौत के बाद शव को जलाया,आरोपी शिक्षक और उसकी पत्नी गिरफ्तार

गोड्डा।झारखण्ड के गोड्डा जिले से बड़ी शर्मनाक और मानवता को कलंकित करने वाला घटना सामने आई है।बताया जाता है कि शिक्षक ने दुष्कर्म कर नाबालिग लकड़ी को गर्भवती किया।उसके बाद प्रसव के दौरान लड़की की मौत हो गई।जिले के मोतिया गांव के रहने वाले शिक्षक अभय मंडल ने अपनी नाबालिग घरेलू नौकरानी के साथ दुष्कर्म किया।वो गर्भवती हो गई,उसका असुरक्षित तरीके से प्रसव कराया। इस कारण लडकी की मौत हो गई। शिक्षक ने अपनी पत्नी सविता देवी के साथ मिल कर लडकी के शव को जला दिया।लडकी मूल रूप से बिहार के बांका जिले के कटोरिया गांव की रहने वाली थी।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार:

लडकी के पिता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद गोड्डा पुलिस ने शिक्षक अभय मंडल और उनकी पत्नी सविता देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक लड़की पिछले चार साल से शिक्षक अभय मंडल के घर नौकरानी का काम करती थी। देवघर के लक्ष्मी विहार मोहल्ला में शिक्षक का घर है।शिक्षक दंपती लडकी को घर से निकलने नहीं देते थे।

error: Content is protected !!