Jharkhand:सिमडेगा पुलिस ने पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के 4 सदस्य को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

सिमडेगा।झारखण्ड के सिमडेगा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए नक्सली वारदात की घटना को अंजाम देने में लगे चार पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के सक्रिय सदस्य को हथियार के साथ गिरफ्तार किया।इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए एसपी डॉक्टर शम्स तबरेज ने बताया गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के तथाकथित जोनल कमांडर खूंटी निवासी जोहन टोपनो अपने दस्ता के तीन चार सक्रिय सदस्यों के साथ हथियारबंद होकर बानो थाना क्षेत्र एवं गिर्दा ओपी क्षेत्र के घने जंगल एवं पहाड़ी क्षेत्रों में घटना करने के उद्देश्य से संगठन के विस्तार एवं आसपास के ठेकेदार व्यवसाई से लेवी वसूलने के लिए एकत्रित हुए हैं। मामले की सत्यता के लिए पुलिस ने पुलिसिया कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमडेगा के मार्गदर्शन में एवं पुलिस निरीक्षक बानो तथा बानो थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया जिसमें कोलेबिरा थाना प्रभारी ,गिर्दा ओपी प्रभारी तथा ओड़गा ओपी प्रभारी के अधीनस्थ पुलिस बल अपने-अपने सैट एवं जिला बल के साथ पांगुर, सतबोरा, टाटी टोनिया, जामुड़सोया आदि जंगल एवं पहाड़ी दुर्गम क्षेत्रों में जोहन टोपनो एवं सदस्यों के तलाश में छापेमारी अभियान चलाया जहां पर उनकी गिरफ्तार हुई। अलग-अलग जगह में पुलिस टीम द्वारा जंगलों को घेराबंदी कर विशेष सर्च अभियान एवं छापेमारी के दौरान सर्वप्रथम जामुड़सोया के सूरीनटोला निवासी नकुल सिंह को गिरफ्तार किया जो सिमडेगा खूंटी जिला में कुल 7 जघन्य अपराध की घटनाओं में शामिल रहा है। इसके अलावा शिवा सिंह जो कि सिमडेगा एवं खूंटी जिला के कुल अलग-अलग चार मामले में वांछित रहा है। इसके अलावा राजकुमार सिंह जो खूंटी जिला के जघन्य अग्रवादी घटना में वांछित रहा है एवं रमेश लोहरा जिसके पास से एक सेमी ऑटोमेटिक लोडेड पिस्तौल एवं अन्य देशी लोडेड रिवाल्वर 7 जिंदा कारतूस 3 स्मार्टफोन सहित नक्सली पंपलेट एवं लेवी वसूलने वाली रसीद के साथ पकड़ा गया। जिसे जेल भेजा गया। एसपी ने बताया कि जोहन टोपनो शाम का समय एवं घने जंगल तथा पहाड़ी का लाभ लेकर भागने में सफल रहा। एसपी ने कहा कि छापेमारी दल में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों को विशेष रूप से पुरस्कृत किया जाएगा।

मुख्यधारा में लौटे उग्रवादी सरकारी प्रावधान के तहत मिलेगी लाभ:-एसपी

सिमडेगा एसपी डॉक्टर शम्स तबरेज ने बाकी बचे हुए उग्रवादियों से अपील करते हुए कहा कि समाज के सभी नागरिक बनकर जीने के लिए मुख्यधारा में लौट कर आत्मसमर्पण करें। इससे सरकार द्वारा आत्मसमर्पण पॉलिसी के तहत मिलने वाला सभी प्रकार की लाभ दिलाया जाएगा ।साथ ही उन्हें एक सम्मानजनक नागरिक जीने का अधिकार भी मिलेगी। सिमडेगा पुलिस लगातार और उग्रवादियों के खात्मे के लिए अभियान चलाते हुए क्षेत्र में सर्च अभियान चलाती रहती है। जिसमें लगातार सफलता हासिल हुई है और आगे भी अभियान चलाकर बाकी बचे हुए लोगों को भी पकड़ने का काम करेगी।

रिपोर्ट-विकास साहू ,सिमडेगा

error: Content is protected !!