Jharkhand:साहेबगंज के कुख्यात अपराधी सोहेल हुसैन की गोली मारकर हत्या

साहेबगंज।जिले के रांगा थाना क्षेत्र के मीनाबाजार धर्मपुर में शनिवार को बरहरवा क्षेत्र के कुख्यात अपराधी सोहेल हुसैन की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है।गोली मारकर अपराधी आराम से भाग गया।बताया गया कि सोहेल हुसैन पतना के धरमपुर मीनाबाजार स्थित एक निजी क्लिनिक में शनिवार को अपना स्वास्थ्य जांच कराने आया था। इसी वक्त बाइक सवार तीन अपराधियों ने उसे गोली मार दी।


बताया जा रहा है कि सोहेल बरहेट थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध स्वर्ण व्यवसायी मुन्ना भगत के अपहरण कांड से चर्चित हुआ था। फिरौती नहीं मिलने पर मुन्ना भगत की हत्या कर दी गई थी। तब से सोहेल हुसैन बरहरवा थाना क्षेत्र में काफी कुख्यात हो गया था। पुलिस कई बार गिरफ्तार कर उसे जेल भेज चुकी थी। फिलहाल वह जमानत पर था। सोहेल हुसैन पर जिले के कई थाना में अपहरण, हत्या समेत अन्य मामलों में कांड दर्ज है।

सोहेल हुसैन का साहेबगंज जिले के बरहरवा, बरहेट, राजमहल, कोटालपोखर सहित अन्य थाने में इसका आपराधिक इतिहास रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही बरहरवा एसडीपीओ प्रमोद कुमार मिश्रा, बरहरवा इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार, बरहरवा थाना प्रभारी रवींद्र कुमार, रांगा थाना प्रभारी अमन कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

error: Content is protected !!