झारखण्ड के रामगढ़ विधायक ममता देवी दोषी करार,हिरासत में लिया गया,सजा का ऐलान 12 दिसंबर को होगा..

रामगढ़।झारखण्ड के रामगढ़ विधायक ममता देवी को आज दोषी करार दिया गया है। उन्हें कितनी सजा होगी,इसका ऐलान 12 दिसंबर को होगा, फिलहाल ममता देवी समेत सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और उन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। सरकार की तरफ से मुकदमे की पैरवी कर रहे अधिवक्ता शंकर बनर्जी ने उम्मीद जताई है कि वह 12 तारीख को अधिक से अधिक सजा की मांग करेंगे।हालांकि न्यायालय ने जितने भी धाराएं लगी थी उनमें उन्हें दोषी माना है इससे यह उम्मीद की जा रही है कि न्यायालय इन्हें लंबी सजा देगा।आज ममता देवी को न्यायालय द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि जितनी धाराओं में उन्हें दोषी पाया गया है उस लिहाज से उन्हें 3 वर्ष से अधिक की सजा हो सकती है और तब इनकी विधायक की भी खतरे में होगी।

ये मामला है इनलैंड पावर गोलीकांड के मामले में हजारीबाग के एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने रामगढ़ की विधायक ममता देवी को दोषी ठहराया है।साथ ही विधायक सहित अन्य आरोपियों को दोषी मानते हुए कोर्ट ने जमानत देने से इनकार कर दिया। वहीं, सभी दोषियों को जेल भेज दिया गया। 12 दिसंबर को सजा सुनाई जाएगी।

error: Content is protected !!