Jharkhand:आईपीएस अनुराग गुप्ता बने एडीजी ट्रेनिंग,दो आईपीएस का तबादला,एक को अतिरिक्त प्रभार

राँची।झारखण्ड सरकार ने आईपीएस अनुराग गुप्ता को एडीजी ट्रेंनिग बनाया है।वहीं दो आईपीएस का तबादला कर दिया है और एक को अतिरिक्त प्रभार दिया है,इसके अलावा आईजी पंकज कंबोज को एसीबी आईजी का दिया गया अतिरिक्त प्रभार तत्काल प्रभाव से विलोपित किया गया है। इससे संबंधित अधिसूचना शुक्रवार की रात जारी कर दी गई है।

जाने कौन कहां गए

1.JPHCL के चेयरमैन के पद पर पदस्थापित अजय कुमार सिंह अगले आदेश तक अपने कार्यों के अतिरिक्त डीजी एसीबी के प्रभार में रहेंगे।

2.पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत अनुराग गुप्ता को एडीजी ट्रेनिंग के पर पदस्थापित किया गया है।

3.एडीजी ट्रेनिंग के पद पर पदस्थापित कांदासामी को रेल एडीजी के पद पर पदस्थापित किया गया है।

4.राँची जोनल आईजी पंकज कंबोज को आईजी एसीबी के अतिरिक्त प्रभार दिया गया था, जिसे तत्काल प्रभाव से विलोपित किया गया है।

error: Content is protected !!