Jharkhand:हजारीबाग पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के 10 अपराधियों को किया गिरफ्तार,कई वाहन बरामद
हजारीबाग।झारखण्ड के हजारीबाग जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।शातिर वाहन चोर गिरोह के 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार अपराधियों में बिट्टू सोनार, दीपक कुमार, रविन्द्र कुमार, विशेष कुमार सोनी, रितिक अनुराग, मो. मुकीम, शैलेश मिश्रा, राजेश कुमार, चंद्रजीत कुमार और धीरेंद्र चौधरी शामिल है।
बताया गया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि चोर गिरोह जो बाराचट्टी से होकर हजारीबाग की ओर आ रही है।इस सूचना पर एसपी के निर्देश पुलिस ने आवश्यक कारवाई करने हेतु चोरदाहा चेक पोस्ट के पास वाहन चेकिंग लगाया तथा चेकिंग के दौरान काला रंग का स्कॉर्पियो आया तथा स्कॉर्पियो का ड्राइवर द्वारा गाडी को तेजी से भगाने का प्रयास किया गया।जिसे पुलिस बल के सहयोग से खदेडकर पकडा गया पकड़े गई तीन व्यक्ति से पुछताछ करने पर मुफ्फसिल एवं लोहसिंघना हजारीबाग पुलिस लाईन से चोरी की गई स्कार्पियो गाडी के संबंध में बताये तथा इन तीनों के निशानदेही पर चोरी के काण्ड में प्रयोग किया गया सेन्ट्रो कार को लोहावर स्थान हथिया बाबा मंदिर चौपारण एवं उस पर सवार तीन लोगों को पकडा गया।
गिरफ्तार अपराधियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उक्त सभी लोगों के द्वारा बताया गया कि आज भी हमलोग (वाहन चोर गिरोह) वाहन चोरी करने के उद्देश्य से हजारीबाग की ओर जा रहे थे।जिस क्रम में पुलिस द्वारा पकड लिया गया।उपरोक्त सभी ने अपने अपने अपराध स्वीकार किए हैं।वहीं अपराधियों के निशानदेही पर पुलिस लाईन हजारीबाग से चोरी गई काले रंग के स्कॉर्पियो JH -12H – 2200 को शैलेस मिश्रा,धर्मेन्द्र चौधरी एवं चन्द्रजीत कुमार के द्वारा अवैध शराब के कारोबार में लगाये गये स्कॉर्पियो को बरामद एवं उक्त तीनों व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।तथा राजेश कुमार गिरीयक ,थाना- नालंदा को गिरफ्तार कर इनके निशानदेही पर मुफ्फसिल थाना से चोरी गयी सफेद रंग की S10 गाडी नम्बर BR-O1PF – 2955 को बाराचट्टी से बरामद किया गया।सभी अपराधियों को आज कोरोना रिपोर्ट आने के बाद जेल भेज दिया