Jharkhand:ईडी ने सीएम के सहयोगी पंकज मिश्रा के फोन कॉल्स को किया इंटरसेप्ट, जिससे पता चला कैसे करता था अपना रसूख का इस्तेमाल….
राँची।प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध खनन मामले की जांच के दौरान पंकज मिश्रा के कई फोन कॉल्स को इंटरसेप्ट किया था। जिससे यह पता चला कि कैसे पंकज मिश्रा स्थानीय प्रशासन पर अपने और अपने सहयोगियों के खिलाफ किसी भी जांच को रोकने के लिए दबाव डाला था। इसमें एक फोन कॉल वह भी शामिल है,जो पंकज मिश्रा ने संथाल परगना के तत्कालीन आयुक्त चंद्र मोहन कश्यप को किया था,और पंकज मिश्रा ने उनसे गंगा नदी में मालवाहक जहाज दुर्घटना की कोई और जांच नहीं करने के लिए कहा था। पंकज मिश्रा ने आयुक्त पर साहिबगंज के डीसी राम निवास यादव की रिपोर्ट को स्वीकार करने का भी दबाव बनाया था। ईडी ने विशेष अदालत में अभियोजन शिकायत के साथ पंकज मिश्रा की आयुक्त के साथ हुई बातचीत की डिजिटल कॉपी पेश किया है।
नियम का उल्लंघन कर चलाया जा रहा था जहाज
बीते 24 मार्च को साहिबगंज से कटिहार जा रहे पत्थर-चिप्स से लदे ट्रकों को ले जा रहा एक ओवरलोड मालवाहक जहाज दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. नियम में अनुसार जहाजों को केवल सूर्योदय और सूर्यास्त के समय ही उतारना होता है,लेकिन नियम का उल्लंघन कर जहाजों को रात में चलाया जा रहा था। समदा घाट (साहेबगंज) और मनिहारी घाट (बिहार) के बीच जहाजों को चलाया जाना है,लेकिन गरम घाट (साहेबगंज) और खट्टी घाट (कटिहार) के बीच जहाजों को चलाया जा रहा था। खुट्टी घाट अवैध घाट है, जहां पर जहाज दुर्घटनाग्रस्त हुआ था।
पंकज मिश्रा ने आयुक्त को किया था फोन
सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने बीते 2 जून अपने मोबाइल नम्बर से आयुक्त को फोन किया था। ईडी ने कहा है कि पंकज मिश्रा ने गंगा नदी पर नौका सेवा में शामिल होने से इनकार किया है, कानूनी रूप से खनन किए गए पत्थर के चिप्स के परिवहन का एक मुख्य मार्ग है, लेकिन यह फोन पर हुई बातचीत उसकी संलिप्तता का सबूत है. अभियोजन पक्ष की शिकायत में ईडी ने कहा है कि जांच में यह साबित हुआ है कि पंकज मिश्रा अवैध खनन और उसके परिवहन को संरक्षण देते थे. जब प्रतिलेख के साथ सामना किया गया, तो पंकज मिश्रा ने अंततः स्वीकार किया कि उन्होंने आयुक्त को बुलाया था. ईडी ने कहा कि पंकज मिश्रा ने तत्कालीन आयुक्त को फोन किया और अपना दबदबा बनाकर अपने अधिकार का दुरुपयोग किया. “अपनी बातचीत में, उन्होंने आयुक्त से स्पष्ट रूप से कहा कि वह घाटों का संचालन कर रहे हैं. उन्होंने आगे साहिबगंज के डीसी की रिपोर्ट को आगे नहीं बढ़ाने पर जोर दिया था.
ईडी ने दर्ज किया चंद्र मोहन कश्यप का बयान
तत्कालीन आयुक्त चंद्र मोहन कश्यप ने ईडी सामने दिए गए अपने बयान में,कहा कि पंकज मिश्रा ने उन्हें एक दिन बुलाया था और उन्हें बताया था कि वे अंतर्देशीय जहाज के मालिक हैं और इसे भी चलाते हैं और अप्रत्यक्ष रूप से उनसे आगे की रिपोर्ट पर कोई स्पष्टीकरण नहीं मांगते हैं।यह पूछे जाने पर कि वह डीसी की रिपोर्ट से संतुष्ट क्यों नहीं हैं, चंद्र मोहन कश्यप ने कहा कि रात में एक अंतर्देशीय जहाज दुर्घटनाग्रस्त हो गया।इस संबंध में झारखंड के परिवहन विभाग से जांच रिपोर्ट मांगी गई है इसलिए उन्होंने साहिबगंज डीसी से रिपोर्ट मांगी है। डीसी की रिपोर्ट संतोषजनक नहीं थी।इसलिए, उन्होंने दुर्घटना के कारणों और दुर्घटना के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों सहित कुछ बिंदुओं पर स्पष्टीकरण मांगा।लेकिन साहिबगंज जिला प्रशासन ने कोई संतोषजनक रिपोर्ट नहीं दी। सेवानिवृत्त होने के बाद से वह इसे परिवहन विभाग को नहीं भेज सके; जिला ने रिपोर्ट नहीं दी।