Jharkhand:देवघर कोर्ट में पेशी के लिए आए युवक की गोली मारकर हत्या,हत्या से कोर्ट परिसर में हड़कम्प

देवघर।झारखण्ड के देवघर में पुलिस को सरेआम चुनौती देते हुए अपराधियों ने जिले के टाउन थाना क्षेत्र स्थित कोर्ट परिसर में पेशी के लिए आए युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।यह घटना शनिवार को दिन के करीब 11,30 बजे के आसपास हुई है। जहां बाइक सवार अपराधियों ने कोर्ट में पेशी के लिए आए अमित नामक के युवक को तीन गोली मारी है। गोली युवक के सिर और छाती में लगी है घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई। इधर घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं।घटना स्थल से एक पिस्टल बरामद किया है।

हालांकि इस गोलीबारी में किसी अधिवक्ता के घायल होने की सूचना नहीं है। लेकिन दिन दहाड़े कोर्ट परिसर में गोली बारी की घटना से वकीलों में भय का माहौल व्याप्त है।मृतक की पहचान अमित कुमार सिंह के रूप में हुई है. जो पटना का रहने वाला था. जो किसी मामले में कोर्ट में पेश होने आया था।पेशी के दौरान मृतक के साथ सुरक्षाबल भी मौजूद थे, लेकिन अपराधियों ने कोर्ट परिसर में घूसकर घटना को अंजाम दिया।

error: Content is protected !!