Jharkhand:भाकपा माओवादी ने किया पोस्टरबाजी,18वीं वर्षगांठ मनाने की अपील…

गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह जिले में भाकपा माओवादी ने पोस्टरबाजी कर 18वीं वर्षगांठ मनाने की अपील किया है। माओवादियों ने शनिवार की देर रात जिले के गिरिडीह-धनबाद सीमा क्षेत्र स्थित मधुकट्टा रोड से खुखरा तक कई जगहों पर पोस्टर लगाया गया है।।पोस्टर लगा कर आगामी 21 से 27 सितंबर तक 18वीं वर्षगांठ मनाने की अपील की किया है।इसे क्रांतिकारी अभिनंदन के साथ उतरी छोटानागपुर जोनल कमेटी भाकपा (माओवादी) भी लिखा है।मामले की जानकारी मिलने के बाद रविवार की सुबह मौके पर पुलिस पहुंचकर पोस्टर को जब्त कर लिया है, और आगे की जांच में जुट गई है।

माओवादी संगठन 21 से 27 सितंबर तक मनायेगा वर्षगांठ:

भाकपा माओवादी संगठन 21 से 27 सितंबर को 18वीं वर्षगांठ मनायेगा।संगठन स्थापना की वर्षगांठ को लेकर माओवादियों ने सक्रियता बढ़ा दी है। 21 सितंबर से भाकपा माओवादी की 18वीं वर्षगांठ मनाने का आह्वान किया गया है।पोस्टर में निवेदक के स्थान पर लिखा है।क्रांतिकारी अभिनंदन के साथ उतरी छोटानागपुर जोन कमेटी भाकपा माओवादी। 21 सितंबर से 27 सितंबर तक पार्टी का 18वीं वर्षगांठ जोश के साथ मनाने और सफल करने को लेकर भाकपा माओवादी ने अपील की है।

error: Content is protected !!