Jharkhand:29 अप्रैल से शुरू होगा छह हजार पुलिसकर्मी का ट्रेनिंग,एडीजी ट्रेनिंग ने आदेश जारी किया

राँची।राज्य में 29 अप्रैल से शुरू होगा करीब छह हजार पुलिसकर्मी का ट्रेनिंग। इसको लेकर एडीजी ट्रेनिंग ने आदेश जारी किया है। जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि 24 जनवरी को कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राज्य में संचालित सभी प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम को स्थगित रखने का आदेश निर्गत किया गया था।वर्तमान स्थिति को देखते हुए 29 अप्रैल से पुलिसकर्मियों के शेष प्रशिक्षण पूर्ण करने हेतु योगदान कराने का आदेश दिया जाता है।

इन प्रशिक्षण संस्थान में होगी ट्रेनिंग

29 अप्रैल से जेएपीटीसी पदमा, जंगल वार फेयर स्कूल नेतरहाट, टीटीएस जमशेदपुर, जैप 10 होटवार और आईआरबी 01 में पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग होगी। एडीजी ट्रेनिंग ने जिले के एसएसपी,एसपी और इकाई प्रधान को निर्देश देते हुए कहा है, कि यह सभी प्रशिक्षण केंद्रों से आपके जिला इकाई में एसएलसी, पीटीसी प्रशिक्षण से वापस किए गए सभी प्रशिक्षु आरक्षी को 29 अप्रैल से निश्चित रूप से संबंधित प्रशिक्षण संस्थान में योगदान कराना सुनिश्चित किया जाए।

कोविड़ गाइडलाइन पालन करने का निर्देश

एडीजी ट्रेनिंग में आदेश देते हुए कहा है कि प्रशिक्षण संस्थान के प्रभारियों को निर्देश दिया जाता है, कि सभी आदेशित प्रशिक्षु आरक्षी का योगदान स्वीकार करेंगे। और कोविड-19 से बचाव के लिए केंद्र सरकार, राज्य सरकार और प्रशिक्षण निदेशालय के स्तर से जारी कोविड गाइडलाइन के तहत सभी सुरक्षात्मक उपाय और प्रोटोकॉल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए, प्रशिक्षण प्रारंभ कराना सुनिश्चित किया जाए।