Jharkhand:जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय की टाइगर मोबाइल के जवानों ने बेरहमी से लाठी से की पिटाई

जमशेदपुर।झारखण्ड के जमशेदपुर में टाइगर मोबाइल के जवानों ने जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय की बेरहमी से लाठी से पिटाई की है।यह मामला मानगो के उलीडीह थाना क्षेत्र डिमना रोड में हुई है।जहां शुक्रवार की देर रात टाइगर मोबाइल के जवानों ने जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय देवेंद्र की बेरहमी से लाठी से पिटाई कर दी।युवक की किस बेरहमी से पिटाई की है. पीठ पर जगह जगह जख्म हो गए.

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात 11 बजे देवेंद्र डिलीवरी का काम खत्म करने के बाद वह डिमना चौक से अपने घर की ओर लौट रहा था।इसी दौरान टाइगर मोबाइल के जवानों ने उसे रोकने की कोशिश, लेकिन वह रुक नहीं पाया तो जवानों ने उसका पीछा किया और टैंक रोड के पास उसे पकड़ लिया। लाठी से उसकी पिटाई कर दी।जवानों के द्वारा किए पिटाई में देवेंद्र जख्मी हो गया।उसके बाद धमकी देते हुए भागने को कहा। किसी तरह गाड़ी उठाकर देवेंद्र अपने घर आया और घटना की जानकारी अपने घर के आसपास रहने वाले लोगों को दी।इधर सुबह जैसे ही सूचना स्थानीय लोगों और अन्य जेमोटो कर्मी को मिली थाना पहुँच गया और आरोपी जवान की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।वही वरीय अधिकारियों ने जांच कर कारवाई का भरोसा दिया है।

error: Content is protected !!