Jharkhand:सिसई प्रखंड के भदौली गांव के एक निजी स्कूल के शिक्षक की पत्नी की कोरोना से मौत हो गयी,कुछ दिनों पहले बिहार से शादी समारोह में शामिल होकर लौटी थी,उसके बाद बीमार पड़ गई।

गुमला।झारखण्ड के गुमला जिले के सिसई प्रखंड के भदौली गांव के एक निजी स्कूल के शिक्षक की पत्नी (40वर्षीया ) की कोरोना से मौत हो गयी।सिसई रेफरल अस्पताल में जांच के बाद कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।सिसई से गुमला सदर अस्पताल के कोविड केंद्र में भर्ती करने के लिए उन्हें एंबुलेंस से लाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही इनकी मौत हो गयी।बताया जा रहा है कि पिछले दिनों वह बिहार से शादी समारोह में शामिल होकर लौटी थीं।ये शुगर व हृदय रोग से पीड़ित थीं।प्रशासन ने एहतियात के तौर पर मृतका के पति व दो बच्चों का कोरोना सैंपल लिया है. प्रशासन ने सुरक्षित तरीके से अंतिम संस्कार किया।गांव को सैनिटाइज किया जा रहा है।मिली जानकारी के अनुसार उक्त महिला 15 दिन पूर्व अपने पैतृक गांव बिहार स्थित सासाराम से एक शादी समारोह में शामिल होकर लौटी थी।जिसके बाद एक सप्ताह से बीमार रहने लगी।एक निजी डॉक्टर के द्वारा घर में ही इलाज किया जा रहा था।शनिवार को अधिक सेहत बिगड़ने पर महिला को सिसई रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां दोपहर करीब दो बजे कोविड-19 ट्रू-नेट कीट से सैंपल टेस्ट किया गया।देर शाम करीब साढ़े छह बजे रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे गुमला सदर अस्पताल ले जाया गया।जहां चिकित्सकों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।रविवार को प्रशासन की देखरेख में शव को पारस नदी मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया।वहीं शिक्षक पति द्वारा कुछ बच्चों को अपने घर पर ट्यूशन भी पढ़ाया जाता था, लेकिन पत्नी के अधिक बीमार पड़ने पर करीब एक सप्ताह से ट्यूशन बंद था।महिला के पति के अलावा दो बच्चे एक पुत्री व एक पुत्र है।प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमित महिला की मृत्यु होने के बाद शिक्षक पति व दोनों बच्चों का सैंपल टेस्ट किया जायेगा।परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आवश्यकता पड़ने पर विद्यालय पर कैंप लगाकर अध्ययनरत विद्यार्थी, विद्यालय सह-कर्मी व संपर्क में रहे लोगों का भी सैंपल लिया जायेगा।इस संबंध में शिक्षक के विद्यालय प्रबंधन को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. बीडीओ ने शिक्षक व उसके परिवार से संपर्क में रहे लोगों से जांच कराने की अपील की है।

error: Content is protected !!