JHARKHAND:सिमडेगा के कोलेबिरा थाना क्षेत्र में बस और स्कॉर्पियो में टक्कर,बस प्रवासी मजदूर को लेकर पुरुलिया जा रही थी..

सिमडेगा।कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लरबा स्कूल के पास प्रवासी मजदूरों से भरी बस और स्कार्पियो में टक्कर हो गयी। घटना आज सुबह करीब 5.45 बजे की है। प्रवासी मजदूरों से भरी बस AP27TY 9129 हैदराबाद से पुरुलिया जा रही थी। वहीं, स्कार्पियो जेएच 0डीएम 2284 राँची से कोलेबिरा की ओर आ रही थी।जैसे ही वे दोनों कोलेबिरा थाना क्षेत्र के लरबा स्कूल के समीप पहुँचे स्कोर्पियो चालक ने अपना संतुलन खो दिया।

जिसके बाद दोनो की आपस मे भिड़ंत हो गयी, घटना में स्कार्पियो पूरी तरह छतिग्रस्त हो गयी एवं बस का भी अगला हिस्सा छतिग्रस्त हो गया।जिसमे स्कार्पियो चालक कृष्णा लकड़ा घायल हो गया, घटना की सूचना मिलते ही कोलेबिरा पुलिस प्रशासन मौके पर पहुँच कर घटना की जानकारी ली, एवं घायल कृष्ना लकड़ा को पुलिस बल के द्वारा कोलेबिरा सामुदायिक स्वास्थ्य लाया गया, जहाँ उसका प्राथमिक उपचार किया गया । बता दे कि बस में कुल 42 लोग सवार थे, बस में सवार किसी भी व्यक्ति को कोई हताहत नही हुई है ।

error: Content is protected !!