Jharkhand:पत्नी को ससुराल से घर लेकर आ रहे थे,बीच रास्ते से पत्नी का अपहरण,पति ने पत्नी का अपहरण का केस दर्ज कराया है

गढ़वा।जिले के श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के सोनबरसा टोला झुमरी निवासी गुलाम सरवर अंसारी ने अपनी पत्नी रानी बेगम के अपहरण का मामला थाने में दर्ज कराया है। पुलिस ने गुलाम सरवर के आवेदन पर थाना कांड संख्या 58/21 धारा 366 व 34 भादवि के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान में जुट गई है। थाना को दिए आवेदन में गुलाम सरवर ने लिखा है कि बुधवार की सुबह करीब 8 बजे भवनाथपुर थाना क्षेत्र के बेलपहाड़ी पंडरिया स्थित अपने ससुराल से पत्नी रानी बेगम को मोटरसाइकिल से घर ला रहा था।इसी बीच रास्ते में भवनाथपुर-श्री बंशीधर नगर मुख्य मार्ग पर तुलसीदामर घाटी में मेरे ससुराल के ही रेयाज अंसारी एवं 5-6 अन्य लोग बोलेरो से ओवरटेक कर मुझे रोके और मेरे साथ मारपीट किए। मारपीट के बाद पैसा और मोबाइल लूट लिए तथा पत्नी रानी बेगम को बोलेरो में बैठा कर भाग निकले। थाना प्रभारी लाल बिहारी प्रसाद ने बताया कि रेयाज अंसारी व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दी गई है। जल्द ही रानी बेगम को खोज लिया जाएगा।

error: Content is protected !!