Jharkhand:पुलिस पर ग्रामीणों ने तीर,गुलेल से किया हमला,वाहन छोड़कर भागे पुलिसकर्मी,देर रात आरोपी को पकड़ने गई थी

साहिबगंज।झारखण्ड के साहेबगंज पुलिस पर ग्रामीणों ने तीर से हमला कर दिया।बताया जा रहा है कि आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने तीर से हमला कर दिया।तीर से हमला होने पर वाहन छोड़कर भागने को मजबूर हुए पुलिसकर्मी। यह घटना जिले रंका थाना क्षेत्र के तिलभिट्ठा गांव में मंगलवार की देर रात हुई है।जहां ग्रामीणों ने तीर व गुलेल से पुलिस पर हमला कर दिया।पुलिस के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

जानकारी के अनुसार ग्रामीणों के हमले के बाद पुलिस को अपना वाहन छोड़कर पैदल ही वहां से भागना पड़ा. इस हमले में कुछ पुलिसकर्मियों को चोट भी आयी है. अतिरिक्त संख्या में पुलिस के आने की आशंका पर ग्रामीणों ने पत्थर रखकर सड़क जाम कर दिया ह। ग्रामीण ग्रुप बना कर बैठे हुए हैं।

बताया गया कि रंका थाना क्षेत्र के तिलभिट्ठा गांव में पुलिस मंगलवार की देर रात के करीब 12 बजे आरोपी को गिरफ्तार करने गई।इसी दाैरान ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला बोल दिया।इधर सुबह भारी संख्या में पुलिस आने की सूचना पर ग्रामीणों ने सड़क अवरुद्ध कर दिया।

error: Content is protected !!