Breaking:छह नक्सल प्रभावित जिले के 13 विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुआ मतदान, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम।अपना कीमती वोट जरूर दें,मतदान अवश्य करें..
Ranchi: झारखंड विधानसभा के प्रथम चरण चुनाव को लेकर राज्य के 6 नक्सल प्रभावित जिला गुमला, चतरा, लातेहार पलामू, गढ़वा, और लोहरदगा जिले के 13 विधानसभा क्षेत्र चतरा, गुमला, बिशुनपुर, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डालटनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर, गढ़वा, हुसैनाबाद और भवनाथपुर के कुल 4892 मतदान केंद्र पर सुबह सात बजे से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान शुरू हो गया है जो तीन बजे तक चलेगा.मतदान में लगभग 37,83,055 मतदाता 189 उम्मीदवारों का भाग्य तय कर रहे हैं.पहले चरण की सीटों में चार को छोड़कर सभी पलामू प्रमंडल की सीटें हैं.मतदान शुरू होते ही लोगों का बूथ पर आना शुरू हो गया है.मतदान को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
4892 मतदान केंद्र पर शुरू हुआ वोटिंग:-
झारखंड विधानसभा के पहले चरण के चुनाव को लेकर 4892 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग शुरू हो गया है.बता दे की आयोग की ओर से 4892 मतदान केंद्रो में से 461 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील,1343 केंद्र संवेदनशील बनायें गये है.ऐसे में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है सुरक्षा में सीएपीएफ के जवानों को लगाया गया है.जिसमें केंद्र और राज्य बल शामिल है.लगभग 35 हजार जवानों की नियुक्ति सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया गया है.मतदान कर्मियों को गुरूवार और शुक्रवार को ही मतदान केंद्रों पर पहुंचा दिया गया है.प्रथम चरण के लिये 127 मतदान केंद्र बदले गये. इस चरण के लिये कुल 4892 मतदान केंद्र बनायें गये. जिसमें से 307 मतदान केंद्र शहरी अज्ञैर 4585 ग्रामीण क्षेत्र में किया गया. लगभग 1262 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जायेगी. वहीं 417 आर्दश मतदान केंद्र बनायें और 121 महिला मतदान केंद्र बनायें गये है.
सुरक्षा के किए गए हैं पुख्ता इंतजाम:-
झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण को लेकर क्षेत्र नक्सल प्रभावित जिले के 13 विधानसभा क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं.जानिए किस जिले में कितने सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।
गढ़वा : सीआइएसएफ (आठ कंपनी), एसएसबी (छह कंपनी), ओडिशा पुलिस (आठ कंपनी), सिक्किम पुलिस (तीन कंपनी), झारखंड पुलिस सशस्त्र दस्ता (दस इको कंपनी) व गृह रक्षक (500).
पलामू : सीआरपीएफ (पांच कंपनी), बीएसएफ (सात कंपनी), आरपीएफ (छह कंपनी), बिहार पुलिस (दस कंपनी), मेघालय पुलिस (दो कंपनी), झारखंड पुलिस का सशस्त्र दस्ता (12 इको कंपनी), गृह रक्षक (650).
लातेहार : सीआरपीएफ (एक कंपनी), महाराष्ट्र पुलिस (सात कंपनी), झारखंड पुलिस का सशस्त्र दस्ता (आठ इको कंपनी), गृह रक्षक (300).
चतरा : त्रिपुरा पुलिस (चार कंपनी), झारखंड पुलिस का सशस्त्र दस्ता (सात इको कंपनी), गृह रक्षक (310).
गुमला : आइटीबीपी (छह कंपनी), छत्तीसगढ़ पुलिस (आठ कंपनी), झारखंड पुलिस का सशस्त्र दस्ता (पांच इको कंपनी), गृह रक्षक (450).
लोहरदगा : सीआरपीएफ (चार कंपनी), आंध्रप्रदेश पुलिस (तीन कंपनी), मध्य प्रदेश पुलिस (पांच कंपनी), झारखंड पुलिस का सशस्त्र दस्ता (पांच इको कंपनी), गृह रक्षक (160).