Jharkhand:लोहरदगा जिले में सड़क निर्माण में लगे दो ट्रैक्टर को नक्सलियों ने जला दिया,सड़क निर्माण में लगे मुंशी लापता
लोहरदगा।झारखण्ड के लोहरदगा जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने उत्पात मचाया है।बताया जा रहा है कि सड़क निर्माण में लगे दो ट्रैक्टरों को आग के हवाले कर दिया।नक्सलियों ने पेशरार थाना क्षेत्र के लावापानी के पास सड़क निर्माण में लगे वाहनों को आग के हवाले कर दिया है।बताया जा रहा है कि 20 की संख्या में हथियार के साथ आये नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है।घटना के बाद सड़क निर्माण में लगा मुंशी मोनू गुप्ता भी लापता बताया जा रहा है।प्रसिद्ध पर्यटन स्थल लावापानी जलप्रपात के पास यह घटना हुई है।समाचार लिखे जाने तक पुलिस नहीं पहुँचीं है।घटना दिन के 3 से 4 बजे की बीच का बताया जा रहा है।जिस क्षेत्र में घटना हुई है नक्सल प्रभावित है।