JHARKHAND:बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर तीन सदस्यीय केंद्रीय टीम 10 दिनों के लिए राँची पहुँची,टीम द्वारा राँची,धनबाद और जमशेदपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण का लेंगे जायजा।
राँची।झारखण्ड में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर केंद्रीय टीम कोरोना संक्रमण का जायजा और इसके बढ़ते संक्रमण सहित अन्य तैयारी और राज्य के हालात का जायजा लेने पहुंची तीन सदस्यीय टीम।तीन सदस्यीय टीम 10 दिवसीय दौरे पर झारखण्ड की राजधानी राँची,लौह नगरी जमशेदपुर और कोयलांचल की राजधानी कही जाने वाली धनबाद का सर्वेक्षण करेगी।तीन सदस्यीय टीम में डॉ पूर्णिमा तिवारी, डॉ तापस कुमार राय और अमरेंद्र प्रताप शामिल है।
केंद्र सरकार की 3 सदस्यीय टीम झारखण्ड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण और इसके रोकथाम का जायजा लेने के लिए आज राँची पहुंची।टीम में शामिल चिकित्सक डॉ पूर्णिमा तिवारी ने कहा कि 10 दिवसीय दौरे पर तीन सदस्यीय टीम झारखण्ड पहुंची है।राज्य में कोरोना के संक्रमण की तैयारी है और निरीक्षण किया जाएगा।उन्होंने बताई की केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे कोरोना संक्रमण की विभिन्न तैयारी और निरीक्षण किया जाएगा इसके बाद आगे जानकारी दी जाएगी।