Jharkhand:तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर एम्बुलेंस घर में घुसा,तीन बच्चे घायल
बोकारो।झारखण्ड के बोकारो जिले के फुसरो कथारा हीरक मार्ग में बेरमो सीमा के पास सोमवार को तेज रफ्तार खाली एंबुलेंस के चालक ने अनियंत्रित होकर स्थानीय निवासी विजय कुमार के घर के बाहर बनी बाउंड्री में टक्कर मार दी। इससे बाउंड्री गिर गई और उसके बगल में खेल रहे विजय कुमार के तीन बच्चे घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने ड्राइवर को पकड़ लिया और आक्रोशित होकर उसकी पिटाई कर दी।इसी समय फुसरो नगर परिषद के अध्यक्ष राकेश सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने ड्राइवर को भीड़ से छुड़ाया।तबतक पुलिस भी मौके पर पहुँच गई।चालक को पुलिस के हवाले कर दिया।वहीं विजय ने बताया कि 3 साल पहले भी यहां एक हाईवा ने टक्कर मारी थी। इसमें घर के लोग बाल-बाल बचे थे।
इधर,घटना में अंजली कुमारी (11), अंतराल कुमारी (9) और पीयूष कुमार (6) को चोट लगी है। सभी का इलाज घर पर ही किया जा रहा है। घटना के संबंध में विजय कुमार ने कहा कि एंबुलेंस ड्राइवर संभवत नशे में था। उसने तेज गति से गाड़ी चलाते हुए घर की बाउंड्री में टक्कर मार दी। एंबुलेंस और ड्राइवर दोनों सुभाष नगर के हैं।