Jharkhand:इस ठग गिरोह ने ठगी करने का नया तरीका अपनाया और लाखों ठगी कर लिया,एक गिरफ्तार,9 कार बरामद

जमशेदपुर।झारखण्ड के पूर्वी सिंहभूम जिले में ठगी करने का एक ऐसा मामला आया है कि ठगी की घटना सुनकर पुलिस वाले भी आश्चर्यचकित हो जाते हैं।बताया गया कि जुगसलाई थाना में एक संगठित गिरोह ने लग्जरी कार के मालिकों को चूना तो लगाया ही साथ ही वाहनों को भी गायब कर दिया। फिलहाल एक आरोपी औरंगजेब पुलिस की गिरफ्त में आया जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने नौ कार को शहर के विभिन्न इलाकों में छापामारी कर बरामद किया है।

इस सम्बंध में जुगसलाई थाना में वाहिद मुराद की शिकायत पर जुगसलाई के औरंगजेब, सुभान, सोनारी के राहुल और कदमा के दीपू के खिलाफ धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज की गई है। जुगसलाई थाना प्रभारी तरुण कुमार ने बुधवार को मामले की जानकारी पत्रकारों को दी।कहा कि औरंगजेब और उसके गिरोह ने कार मालिकों को यह झांसा देकर वाहन लिया कि टाटा स्टील समेत अन्य औद्योगिक कंपनियों में वाहन किराए पर लगवा देगा। हर माह मासिक भुगतान मिलेगा। वाहन मालिक उसके झांसे में आ गए। लिखा-पढ़ी कर कागजात के साथ वाहन दे दिया।इधर ठगी करने वाला गिरोह ने वाहनों को दूसरे के पास बंधक रख देता था या बेच देता था। कारण वाहन के कागजात भी उनके पास थे।

कभी-कभी किराया देता था ताकि शक ना हो

वाहन मालिकों के दबाव देने पर कभी-कभी किराए के तौर पर रुपये का भुगतान भी कर दिया जाता था। कंपनी को वाहन में लगवाने को बकायदा पंजीयन के नाम पर वाहन मालिकों से रुपये भी लेते थे।पुलिस पुछताछ में आरोपी ने बताया कि वाहनों को डेढ़ से दो लाख रुपये में बंधक रख देते थे। मतलब ठगों के दोनों हाथ में लड्डू आते रहे। वाहन मालिकों से रुपये भी लिए और उनकी ही वाहन को दूसरे के पास बंधक रखकर रुपये ले लिए। ठगी करने वाले ने लॉक डाउन का खूब फायदा उठाया। कारण लॉकडाउन में वाहन किराए पर नहीं चल रही थी। मालिकों के घर पर वाहन खड़ी थी।आरोपी ने वाहन मालिकों से संपर्क किया। झांसा दिया कि वह वाहन किराए पर लगवा देगा। मालिक भी झांसा में आ गए कि चलो लॉकडाउन में कुछ तो पैसा आएगा

ठगी के शिकार वाहन मालिक ने बताया कैसे झांसे में लिया ठगों ने

जमशेदपुर के नामदा बस्ती, नीलडीह निवासी मुन्ना चौबे ने बताया कि औरंगजेब ने उनकी कार कंपनी में चलवाने के लिए ली। बकायदा एग्रीमेंट भी किया। कहा हर माह 18 हजार रुपये किराए के रूप में मिलेंगे। लिखा-पढ़ी और एग्रीमेंट के नाम पर उससे 22 हजार रुपये भी ले लिया। कहा कि कागजात जल्द ही दे देंगे, लेकिन कागजात नहीं दिया। कुछ शंका होने पर उसने औरंगजेब से बातचीत की तो जवाब मिला कि 17 अगस्त को कागजात देगा। जब जुगसलाई थाना पहुंचे तो जानकारी हुई कि ठगी करने वाला पकड़ा गया है। वहीं बताया जा रहा कि एक महिला पुलिसकर्मी से भी आरोपी ने ठगी की थी जिसके कारण पुलिस मुख्य आरोपी तक पहुंचने में सफल हुई है। ऐसी सूचना है कि आरोपी और उसके साथियों ने शहर के 27 लोगों से वाहन किराए पर चलवाने को वाहन लिया है और सभी वाहनों को बंधक रख दिया या बेच दिया गया। कुछ वाहन कोलकाता में आरोपी ने बेच दिए हैं।

error: Content is protected !!