Jharkhand:शराब के नशे में बाइक चला रहा था युवक,सड़क किनारे खड़े रोड रोलर में जोरदार टक्कर मारा,युवक की मौके पर मौत

सिमडेगा।जिले के जलडेगा थाना क्षेत्र स्थित टिनगीना और कोलेबिरा जाने वाली रोड को जोड़ने वाली गांव की सड़क पर रविवार को हादसे में एक युवक की मौत हो गई।बताया गया कि युवक शराब के नशे में बाइक चला रहा था और सड़क किनारे खड़े रोड रोलर के पीछे जा टकराया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक ने हेलमेट भी पहना था।मृतक की पहचान आतिश बागे (24) के रूप में की गई। वो कोनमेरला डोमटोली का रहने वाला था। ग्रामीणों ने बताया कि आतिश नशे में धुत होकर बाइक चला रहा था। इसी बीच उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े रोड रोलर से जा टकराई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। साथ ही बाइक को जब्त कर थाना ले आई।

error: Content is protected !!