Jharkhand:सात वर्षीया बच्ची के साथ रिश्ते के चाचा ने किया दुष्कर्म,पीड़िता की माँ ने थाना में मामला दर्ज करवाया

कोडरमा। सदर थाना क्षेत्र में एक सात साल की बच्ची के साथ रिश्ते के चाचा द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला उजागर हुआ है। सोमवार को नाबालिग बच्ची की मां ने कोडरमा थाने मेंआवेदन देकर 30 वर्षीय रामविलास यादव पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। आवेदन में कहा गया है कि 17 जनवरी की दोपहर बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान रिश्ते में चाचा ने बच्ची से पानी मांगा।बच्ची उसी के घर से पानी लाने गई। तभी रामविलास ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया और बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद बच्ची रोती हुई घर पहुंची और मां को घटना की जानकारी दी। बाद में परिजनों ने जब आरोपी के घर पहुंचकर नाराजगी जताई तो पहले रामविलास के घरवालों ने ऐसी किसी भी घटना से इन्कार किया। फिर कहा, जो करना है कर लो। कोडरमा थाना प्रभारी द्वारिका राम के अनुसार मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

error: Content is protected !!