Jharkhand:इमली के पेड़ से बने फंदे में लटकी मिली युवक की लाश,कुछ माह पूर्व मुंबई से आया था वापस

सिमडेगा।जिले के कुरडेग थाना क्षेत्र के डुमरडीह मटासी में एक युवक ने आत्महत्या कर ली। लोगों ने उसका शव बुधवार को इमली के एक पेड़ से बने फंदे में लटका देखा। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा मामले की जांच में जुट गई है। युवक कुछ माह पूर्व मुंबई से आया था और तब से वो तनाव में रह रहा था। तनाव के पीछे की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है।मृतक की पहचान बासिल एक्का (31) के रूप में की गई। बासिल के तनाव का इलाज परिजन गांव में ही आसपास के वैद्य से करा रहे थे। इसी बीच मंगलवार रात बासिल ने सुसाइड कर ली। थाना प्रभारी मुन्ना रमानी ने कहा कि युवक ने आत्महत्या क्यों की, इसकी जांच जारी है। फिलहाल यूडी केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

error: Content is protected !!